बेपटरी हुई कोरबा से रायगढ़ जा रही ट्रेन, 300 मीटर तक स्लीपर पर घसीटता रहा डिब्बा

बेपटरी हुई कोरबा से रायगढ़ जा रही ट्रेन! Train derailed between Korba to Raigarh chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Train Derail Korba

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रेल हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि बालको से रायगढ़ जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी का डिब्बा लगभग 300 मीटर तक स्लीपर से घसीटता रहा। इस घटना के बाद पांच घंटे से कोल परिवहन बाधित है।

Read More: 5 लोगों की जान बचाने वाले 5 गोताखोर मछुआरों को एक-एक लाख रु देने का ऐलान, सीएम ने की जमकर तारीफ

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोरबा रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 10 पर घटी है। बताया जा रहा है कि केदारों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। रेल लाइन पर बोल्डर होने के चलते मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया।

Read More: गोल्ड के दाम.. धड़ाम.. करीब 9000 रुपए सस्ता चल रहा सोना