BJP नेताओ के टारगेट किलिंग पर टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोलें – ‘बीजेपी के पास मुद्दों की कमी इसलिए..’

TS Singhdev's big statement on target killing of BJP leaders BJP नेताओ के टारगेट किलिंग पर टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोलें - 'बीजेपी के पास मुद्दों की कमी इसलिए..'

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 05:23 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 05:24 PM IST

TS Singhdev ne kaha ki congress me badalav ki mujhe koi janakaari nahi

TS Singhdev’s big statement on target killing of BJP leaders: चित्रकोट। बस्तर में माओवादियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के टारगेट किलिंग का मामला दिल्ली तक गरमाया हुआ है। इस बीच बस्तर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही मुद्दा बना रही है। क्योंकि उनके पास मुद्दों की कमी है। भाजपा नेता जिन तीन नेताओं की हत्या का दावा कर रहे हैं उनमें एक की एक्सीडेंट में मौत हुई थी, जबकि दो लॉयन ऑर्डर के मामले हैं।

READ MORE: Ambikapur News : मैनपाट महोत्सव में बयानबाजी शुरू, एक ने बताया बरसाती मेंढ़क… तो एक ने गांधी परिवार पर कसा तंज

मारे गए लोग इसलिए नहीं मारे गए कि वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, बल्कि उनकी हत्या की वजह दूसरी रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी सतर्क होने की आवश्यकता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी बजाय इसके कि वे क्या कर रहे हैं और किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। इस पर बात करने की बजाय टारगेट किलिंग जैसे मुद्दों को हवा देकर चुनाव मैदान में जाना चाहते हैं, पर इससे बात नहीं बनेगी।  मंत्री सिंहदेव दो दिवसीय दौरे पर आए थे। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ अपने विभाग मेडिकल कॉलेज में बैठक लेकर कामकाज का जायजा लिया वापसी में उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें