मांड नदी के तट पर ढ़ाई हजार वनवासियों ने की घर वापसी, सांसद गोमती साय भी रहीं मौजूद

किलकिला स्थित मांड नदी के तट पर सात सौ परिवार के ढ़ाई हजार वनवासियों ने घर वापसी की। वनवासियों के पैर धोकर आर्य समाज ने उनकी घर वापसी करवाई। इस मौके पर सांसद गोमती साय और भाजपा नेता प्रबल प्रताप भी मौजूद रहे।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2021 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायगढ़। किलकिला स्थित मांड नदी के तट पर सात सौ परिवार के ढ़ाई हजार वनवासियों ने घर वापसी की। वनवासियों के पैर धोकर आर्य समाज ने उनकी घर वापसी करवाई। इस मौके पर सांसद गोमती साय और भाजपा नेता प्रबल प्रताप भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: निगम मंडल के अध्यक्षों के साथ CM Shivraj Singh ने की चर्चा। कहा: सरकार-संगठन के साथ तालमेल बनाएं

इस दौरान वनवासियों ने विशाल यज्ञशाला के अग्निकुंड में आहुति देकर अपनी प्राचीन संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में हरिद्वार, ऋषिकेश समेत कई धार्मिक स्थलों से बड़ी संख्या में साधु संत भी पहुंचे थे। आर्य समाज के प्रमुख संत कपिलेश्वर महाराज ने घर वापसी करने वाले पहाड़ी कोरवा, नागवंशी और विभिन्न जाति के लोगों से शपथ पत्र भरवा कर प्रशासन को सौंपे।

ये भी पढ़ें:Chhindwara में DJ वाहन का Brake हुआ फेल। पदयात्रा में शामिल 13 लोग घायल