बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। घर के बाहर कच्ची दीवार के पास खेल रहे दो बच्चों की मौत दीवार गिरने से हो गई। वहीं एक अन्य घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More News: 7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘फेस्टिवल गिफ्ट’.. बढ़ जाएगी सैलरी
बेमेतरा जिले के साजा के चोरभठ्ठी गांव का यह पूरा मामला है। जानकारी के अनुसार तीन बच्चे कच्ची दीवार के पास खेल रहे थे, इस दौरान अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। तीन बच्चे मलबे में दब गए। बच्चों की चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी। एक बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More News: हेमचंद यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आए एक लाख सात हजार आवेदन, लेकिन सीट मात्र 37 हजार
बता दें कि आज हलषष्ठी का पर्व है। इस दिन मां अपने संतान की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती है, वहीं इस पवित्र दिन एक मां की गोद सूनी हो गई। दो बच्चों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। नाने की मांग की है।
Read More News: जिला न्यायालय में मच गया हड़कंप, जब युवतियों ने एडवोकेट को जूते-चप्पलों से पीटा, जानिए वजह