मुर्गा खाने को लेकर दो दोस्तों में हुआ विवाद, गुस्से में एक दोस्त ने दूसरे पर धारदार चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
two friend fighting to eat chicken then one friend stab second friend with knief : हालत बिगड़ता देख डाक्टरों ने उसे रायपुर रिफर कर दिया है
dispute between two friends over eating chicken
dispute between two friends over eating chicken; सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ललितपुर नोनियाटांगर में महज मुर्गा खाने की बात को लेकर दो दोस्त यानी रंजीत बरगाह और भुनेश्वर नागवंशी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रंजीत बरगाह ने अपने ही दोस्त भुनेश्वर नागवंशी को क्षणिक आवेश में आकर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े : निवेश के लिए हो जाइए तैयार! इस दिन ओपन हो सकता है शराब बनाने वाली कंपनी का IPO
इलाज के लिए घायल को अस्पातल में कराया गया भर्ती
dispute between two friends over eating chicken; वहीं धारदार चाकू के हमलें से भुनेश्वर नागवंशी बुरी तरह घायल हो गया है जिसे अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बिगड़ता देख डाक्टरों ने उसे रायपुर रिफर कर दिया है,वहीं आरोपी रंजीत बरगाह के विरुद्ध सीतापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी।
आरोपी के उपर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया
dispute between two friends over eating chicken; वहीं मामलें की खबर IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद सीतापुर पुलिस हरकत में आई और मामलें में त्वरित एक्शन लेते हुए सीतापुर पुलिस ने आरोपी रंजीत बरगाह की पतासाजी के लिए टीम बनाई और फरार आरोपी रंजीत बरगाह को पुलिस टीम ने ग्राम सिहारजोर से गिरफ्तार किया है,वहीं सीतापुर पुलिस ने आरोपी रंजीत बरगाह के विरुद्ध कानूनी कारवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल अम्बिकापुर भेज दिया है और मामलें में आगे की विवेचना में जुटी हुई है।

Facebook



