बिलासपुरः जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ दो निरीक्षक और दो उप निरीक्षक का तबादला किया गया है। इस संबंध में एसएसपी पारूल माथूर ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : BJP सांसद ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया भगवान श्रीराम के वंशज, कहा- मेरा मित्र क्षत्रिय है..
जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक फैजुल होदा शाह को सिरगिट्टी से सकरी थाना भेजा गया है। वहीं निरीक्षक सुनील कुर्रे तारबाहर थाने में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक सागर पाठक को साइबर से सिरगिट्टी थाना भेजा गया है। वहीं उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा को सकरी से साइबर सेल भेजा गया है।