Congress Rally In Ramlila Maidan: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित नारे, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस का असली एजेंडा आया सामने

Congress Rally In Ramlila Maidan: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित नारे, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस का असली एजेंडा आया सामने

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 04:02 PM IST

Congress Rally in Ramlila Maidan/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में सियासी बवाल
  • कांग्रेस की रैली में मोदी के खिलाफ नारे
  • बीजेपी ने किया पलटवार

नई दिल्ली: Congress Rally In Ramlila Maidan:  संसद के शीतकालीन सत्र के बीच दिल्ली का सियासी माहौल गर्मा गया है। रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भव्य रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए, जिसे लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस का असल उद्देश्य अब साफ हो गया है वह प्रधानमंत्री मोदी को हटाना चाहती है।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर साधा निशाना (Shazad Poonawala BJP)

Congress Rally In Ramlila Maidan:  कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए विवादित नारों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह नारे उनके असली एजेंडे को उजागर करते हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर पोस्ट करते हुए कहा कि अब इनका एजेंडा साफ हो गया है। यह SIR की बात नहीं है यह संविधान पर हमला करने का मामला है। क्या SIR का नाम लेकर वे पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं? शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग को धमकी दी थी। कांग्रेस अब तक 150 से ज्यादा बार प्रधानमंत्री मोदी को गाली दे चुकी है।

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला (BJP vs Congress)

Congress Rally In Ramlila Maidan:  बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्यारे नेता का अपमान है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर सचमुच ऐसे नारे लगाए गए हैं, तो यह दिखाता है कि कांग्रेस आज भी जनता की मर्जी को समझने में विफल रही है। जब भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जनता ने उन्हें ठुकरा दिया। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी को हटाने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होने वाला। जनता ने उन्हें बार-बार नकारा है।

दिल्ली में कांग्रेस का विशाल रैली का आयोजन (Ram Leela Maidan Congress rally)

Congress Rally In Ramlila Maidan:  दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने एक विशाल रैली का आयोजन किया था जिसमें लाखों लोग पहुंचे थे। इस रैली के दौरान वोट चोरी और SIR के खिलाफ अभियान का आह्वान किया गया था। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस रैली में भाग लेकर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। रैली में वोट चोरी और मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की गई। रैली में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जनता के वोट चोरी किए हैं और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही SIR के खिलाफ अभियान का भी हिस्सा थे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया गया था।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस की रैली में लगाए गए विवादित नारे क्या थे?

कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कुछ विवादित नारे लगाए गए थे, जिनमें “SIR” और मोदी के विरोधी नारे शामिल थे। बीजेपी ने इन्हें संविधान पर हमला करार दिया है।

बीजेपी का आरोप कांग्रेस पर क्या है?

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस का असल उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी को हटाना है, और उन्होंने मोदी को गाली देने का सिलसिला जारी रखा है।

रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली में क्या मुद्दे उठाए गए?

रैली में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने जनता के वोटों की चोरी की है। इसके साथ ही "SIR" के खिलाफ अभियान भी चलाया गया, जिसमें मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की गई।