शार्टकट तरीके से लखपति बनने दो पटवारी ने कर डाला यह कांड, खुलासे से मचा हड़कंप, हुए निलंबित

two Patwari suspend of janjgir champa : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 09:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जांजगीर-चाम्पा। two Patwari suspend of janjgir champa :  शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ किये जाने पर जांजगीर-चाम्पा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः  दिव्यांग मालिक को सड़क पार करवा रहा कुत्ता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पटवारी संतोष कहरा, पटवारी, प.ह.नं. 03, ग्राम – झालरौंदा, और पटवारी विनोद डाहिरे, पटवारी, प.ह.नं. 08, ग्राम- कोटेतरा, तहसील- जैजैपुर के संबंध में तहसील कार्यालय जैजैपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कारवाई हुई।

यह भी पढ़ेंः  इन बच्चों को इंटर्नशिप के लिए मिलेगी राशि, किसानों को बिना ब्याज के लोन की सौगात, कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

two Patwari suspend of janjgir champa  :  शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने के कारण पटवारी संतोष कहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सक्ती को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय सक्ती किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

और भी है बड़ी खबरें…