Social Worker Shot By Terrorists | Photo Credit: IBC24
कवर्धा/जशपुर/कोण्डागांव: CG Road Accident छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि सात लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CG Road Accident पहला हादसा कवर्धा जिले के पांडातराई थाना बंजारी चौक के पास हुई है। जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी है। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोग भारी संख्या में NH-130 A पर हंगामा शुरू कर दिया है।
वहीं दूसरा हादसा कोण्डागांव से सामने आया है। जहां एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी है। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। घटना NH-30 बनिया गांव की है।
इसके अलावा जशपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि 6 लोग घायल हो गए है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। घटना थाना तपकरा के केरसई का है।