CG Latest News: आंधी तूफान ने मचाई तबाही, राइस मिल का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत, भारी संख्या में सड़क पर उतरे ग्रामीण
CG Latest News: आंधी तूफान ने मचाई तबाही, राइस मिल का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत, भारी संख्या में सड़क पर उतरे ग्रामीण
CG Latest News | Photo Credit: IBC24
- बेमेतरा जिले के राखी गांव में राइस मिल का छज्जा गिरा, दो मजदूरों की मौत
- हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा और तनाव, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे
- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
बेमेतरा: CG Latest News प्रदेश में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां दोपहर बाद अचानक आई आंधी तूफान ने पूरे प्रदेश के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। राजधानी रायपुर में कई बड़े हादसे हुए। वहीं बेमेतरा जिला में भी बड़ा हादसा हो गया। यहां राइस मिल का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जिससे पूरे राइस मिल में हड़कंप मच गया।
CG Latest News मिली जानकारी के अनुसार, घटना राखी गांव की है। दरअसल, यहां संचालित राइस मिल का एक छज्जा गिर गया। जिसमें दबने से दो मजदूर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला है। परिजन भारी संख्या में राइस मिल पहुंच कर सड़क पर उतर गए हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों को शांत कराने की कोशिश में जुटी हुई है।

Facebook



