कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस-भाजपा में सियासी बयानबाजी शुरू

Amit shah Chhattisgarh tour: कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंधेरे में हाथ पैर चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की कोई संभावना नहीं है। गृह मंत्री के सभी प्रयास निरर्थक साबित होंगे।

कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस-भाजपा में सियासी बयानबाजी शुरू
Modified Date: January 6, 2023 / 05:13 pm IST
Published Date: January 6, 2023 5:10 pm IST

Amit shah Chhattisgarh tour: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कोरबा के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंधेरे में हाथ पैर चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की कोई संभावना नहीं है। गृह मंत्री के सभी प्रयास निरर्थक साबित होंगे। उन्होंने कहा की चुनावी राज्यों में बीजेपी की कई तरह की एक्टिविटी शुरू हो जाती है। सेंट्रल एजेंसी भी आने लगती हैं। जैसे ही चुनाव समाप्त होते हैं सब ठंडे बस्ते में चला जाता हैं। मंत्री भगत ने कहा केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के हित में कोई विकास कार्य नहीं कराए हैं बल्कि हमारा पैसा रोक कर रखा हुआ है।

अमित शाह के दौरे पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने कहा है कि अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं। क्षेत्र की नब्ज टटोलने और कानून व्यवस्था देखने दौरा करते हैं। उसी के तहत वह कोरबा आ रहे हैं।

राम मंदिर निर्माण को लेकर बृजमोहन अग्रवाल का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा है कि प्रभु राम आज से नहीं है लाखों वर्षों से हैं। हमारे सामने प्रभु राम का भव्य मंदिर बन रहा है, हमारा सौभाग्य है।

 ⁠

read more: प्रेमी की मौत से पहले आईसीयू में प्रेमिका ने की शादी, चर्चा में अनोखी लव स्टोरी

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब अमित शाह 7 जनवरी को रायपुर से कोरबा जाएंगे। पहले बिलासपुर से कोरबा जाने कार्यक्रम का था। तकनीकी कारणों से अब रायपुर से कोरबा जाने का कार्यक्रम बनाया गया है।

कोरबा में हेलीपैड से उतरने के बाद अमित शाह सर्वमंगला देवी के दर्शन करेंगे और उसके बाद वे कोरबा में लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की सभा लेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे और फिर वे रायपुर होकर ही गृहमंत्री अमित शाह लौट जाएंगे। बता दें कि उनके दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आज कोरबा में हेलीपैड का निरीक्षण किया है और अहम जानकारी दी है।

read more: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, बच्चों में बढ़ रही ये बीमारी, जिला अस्पताल में 80 बच्चे भर्ती


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com