BJP won in Durg division
BJP leaders campaign: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सिर्फ दो दिन ही रह गए हैं। अपनी जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों का लगातार प्रदेश दौरा हो रहा है। इसी क्रम में आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।
आज सुबह करीब 10 बजे सीएम हिमंत बिस्वा रायपुर पहुंचेंगे। राजिम, बिंद्रानवागढ़, अहिवारा और गुंडरदेही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम हिमंत बिस्वा बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
BJP leaders campaign: वहीं आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। आज सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। सक्ती, जैजैपुर, लोरमी और कोटा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगी। बता दें कि चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। देखना होगा कि इस बार किसमें कितना होगा दाम।