Congress MLA Video with notes :

Congress MLA Video with notes : कांग्रेस विधायक का नोटों की गड्डी के साथ का वीडियो वायरल, ओपी चौधरी ने बोला राज्य सरकार पर हमला

Congress MLA Video with notes : प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री या तो इस विधायक के खिलाफ कार्यवाही करें या फिर इस वीडियो को जांच के लिए सीबीआई को सौंपे अगर मुख्यमंत्री यह नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा की यह सब उनके संरक्षण में हो रहा है ।

Edited By :   Modified Date:  September 17, 2023 / 06:12 PM IST, Published Date : September 17, 2023/6:10 pm IST

Video of Congress MLA with wad of notes : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ का वीडियो वायरल होने का मामला गरमाता जा रहा है । इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस से तीन सवाल किए हैं । उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री या तो इस विधायक के खिलाफ कार्यवाही करें या फिर इस वीडियो को जांच के लिए सीबीआई को सौंपे अगर मुख्यमंत्री यह नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा की यह सब उनके संरक्षण में हो रहा है ।

read more:Hai Desh Diwana Modi Ka Song : मोदी के जन्मदिन पर पवन सिंह का नया गाना ‘है देश दीवाना मोदी का’ हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज

उन्होंने पूछा कि क्या राज्य सरकार उस वीडियो को स्वीकार करेगी..? सीबीआई को जांच के लिए वीडियो सौंपेगी..? क्या कांग्रेस अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगी या फिर मुझ पर फिर से एफआईआर करेंगे..? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। प्रदेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी ।

read more: 7th pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA ओर फिटमेन फेक्टर पर आया बड़ा अपडेट, 45000 रुपए तक बढ़े सकती है सैलरी

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार चाहे उनके खिलाफ कितनी भी FIR करवा दे, वे इस तरह के मुद्दों को उठाते रहेंगे । इसके बाद उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में आ गई है । पीएम मोदी की सभा को लेकर भी कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया मगर सभा में लोग लाखों की संख्या में पहुंचे ।

यहां देखें वीडियो

 
Flowers