Lok Sabha Election 2024: अमृतकाल Vs कांग्रेस ‘काल’..बयान पर नया बवाल! बीजेपी के नजरिए पर कांग्रेस का क्या स्टैंड

Lok Sabha Election 2024: अमृतकाल Vs कांग्रेस 'काल'..बयान पर नया बवाल! बीजेपी के नजरिए पर कांग्रेस का क्या स्टैंड

  •  
  • Publish Date - March 2, 2024 / 12:19 AM IST,
    Updated On - March 2, 2024 / 12:19 AM IST

भोपाल: 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी धीरे-धीरे अपने तरकश के सारे तीर निकाल रही है। परिवारवाद को लेकर वो पहले ही कांग्रेस को घेर चुकी है और अब 24 के चुनाव से पहले कांग्रेस के पुराने घोटालों की याद दिलाकर जनता वो कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचारी बताने में तुली है। तो क्या तमाम रणनीतियों के अलावा बीजेपी कि कोशिश ये भी है कि कांग्रेस पार्टी पर लगे घोटालों के दाग को फिर से आइना दिखाया जाए ताकि चुनाव की दहलीज पर खड़ी जनता को अपने पाले में लाया जा सके?