White bear cub found in the forest
This browser does not support the video element.
White bear cub found in the forest: शरद अग्रवाल/पेंड्रा। मरवाही वनमंडल में दो दिन पहले बदहवास अवस्था में सड़क किनारे मिले सफेद भालू के शावक को देररात उसकी माँ के पास सुरक्षित छोड़ दिया गया है। सफेद भालू का शावक अपनी मां के साथ अब जंगल में विचरण करने लगा है, जिससे अब वन विभाग ने राहत की सांस ली। दरअसल दो दिन पहले मरवाही वनमंडल के महोरा गाव में जंगल में ग्रामीणों ने एक सफेद भालू के शावक को देखा वो बदहवास और अस्वस्थअवस्था मे था।
मामले की जानकारी पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचकर सफेद भालू के शावक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। लेकिन भालू थोड़ा अस्वस्थ दिख रहा था, जिसके बाद दिन भर भालू की निगरानी के बाद भालू को पेंड्रा के इंदिरा गार्डन में रखा गया साथ ही महोरा और बगड़ी के जंगलों में ट्रैप कैमरा लगा कर शावक भालू की मां की तलाश किया जा रहा था। वहीं कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर के जंगल सफारी से पेंड्रा पहुंची।
पशु चिकित्सकों की टीम के समक्ष सफेद भालू के शावक को उसकी माँ से मिलाने के लिए प्रयास किया गया। जिसमें शावक को उसी स्थान में ले जाकर वन कर्मचारियों की टीम चार पहिया वाहन के अंदर छिपकर सफेद भालू की माँ का इंतजार कर रहे थे। उन्हें कामयाबी भी मिली काफी समय इंतजार करने के बाद सफेद भालू की माँ और एक अन्य सफेद भालू वहां पर पहुंचा। उसी दौरान वन कर्मचारियों ने तत्काल सफेद भालू के शावक को पिंजरे से छोड़ा जिसके बाद सफेद भालू का शावक वहां से भागकर अपनी माँ से मिल गया और उन्हीं के साथ जंगल में निकल गया।
White bear cub found in the forest: मौके पर मौजूद वन कर्मचारियों के अनुसार उस दौरान शावक की माँ काफी आक्रामक थी और काफी तेज तेज आवाज कर रही थी। और जैसे ही उसे उसका शावक मिला वो अपने दोनो शावकों के साथ जंगल में निकल गई।।।जिसके बाद वन विभाग कानन की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर से पंहुचें और डॉक्टरों की टीम ने भी राहत का सांस ली।