Bilaspur News: बदहवास अवस्था में मां ​से मिला बिछड़ा सफेद भालू का बच्चा, दो दिन से था भूखा-प्यासा

White bear cub found in the forest: बदहवास अवस्था में मां ​से मिला बिछड़ा सफेद भालू का बच्चा, दो दिन से था भूखा-प्यासा

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 12:39 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 12:39 PM IST

White bear cub found in the forest

This browser does not support the video element.

White bear cub found in the forest: शरद अग्रवाल/पेंड्रा। मरवाही वनमंडल में दो दिन पहले बदहवास अवस्था में सड़क किनारे मिले सफेद भालू के शावक को देररात उसकी माँ के पास सुरक्षित छोड़ दिया गया है। सफेद भालू का शावक अपनी मां के साथ अब जंगल में विचरण करने लगा है, जिससे अब वन विभाग ने राहत की सांस ली। दरअसल दो दिन पहले मरवाही वनमंडल के महोरा गाव में जंगल में ग्रामीणों ने एक सफेद भालू के शावक को देखा वो बदहवास और अस्वस्थअवस्था मे था।

Read more: अभिनेता साहिल खान की बढ़ी मुश्किलें, हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार, इस मामले में होगी जेल! 

मामले की जानकारी पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचकर सफेद भालू के शावक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। लेकिन भालू थोड़ा अस्वस्थ दिख रहा था, जिसके बाद दिन भर भालू की निगरानी के बाद भालू को पेंड्रा के इंदिरा गार्डन में रखा गया साथ ही महोरा और बगड़ी के जंगलों में ट्रैप कैमरा लगा कर शावक भालू की मां की तलाश किया जा रहा था। वहीं कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर के जंगल सफारी से पेंड्रा पहुंची।

पशु चिकित्सकों की टीम के समक्ष सफेद भालू के शावक को उसकी माँ से मिलाने के लिए प्रयास किया गया। जिसमें शावक को उसी स्थान में ले जाकर वन कर्मचारियों की टीम चार पहिया वाहन के अंदर छिपकर सफेद भालू की माँ का इंतजार कर रहे थे। उन्हें कामयाबी भी मिली काफी समय इंतजार करने के बाद सफेद भालू की माँ और एक अन्य सफेद भालू वहां पर पहुंचा। उसी दौरान वन कर्मचारियों ने तत्काल सफेद भालू के शावक को पिंजरे से छोड़ा जिसके बाद सफेद भालू का शावक वहां से भागकर अपनी माँ से मिल गया और उन्हीं के साथ जंगल में निकल गया।

Read more: Summer Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस रूट से गुजरेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग और बुकिंग डिटेल्स… 

White bear cub found in the forest: मौके पर मौजूद वन कर्मचारियों के अनुसार उस दौरान शावक की माँ काफी आक्रामक थी और काफी तेज तेज आवाज कर रही थी। और जैसे ही उसे उसका शावक मिला वो अपने दोनो शावकों के साथ जंगल में निकल गई।।।जिसके बाद वन विभाग कानन की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर से पंहुचें और डॉक्टरों की टीम ने भी राहत का सांस ली।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp