Reported By: Nitesh Gupta
,Surajpur Crime News/Image Credit: IBC24
Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक महिला का शव संदिग्ध हालत में जंगल में मिला है। ग्रामीणों ने महिला का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के शव से कुछ ही दूरी पर उसका सामान मिला है।
Surajpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र का है। यहां सोनवाही जंगल में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है। वहीं महिला के शव के कुछ ही दूरी पर उसका सामान भी मिला है। महिला का शव मिलने की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Surajpur Crime News: पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि, महिला के शरीर पर चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि, महिला सब्जी बेचने के लिए शनिवार सुबह घर से अंबिकापुर गई थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी। वहीं अब महिला का शव मिला है। पुलिस की टीम हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुटी हुई है।