Reported By: Sharad Agrawal
,Raipur Crime New/Photo Credit: IBC24 File Photo
पेंड्रा: Road Accident Live Video: गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी में तेज रफ्तार का कहर नजर आया है। तेज रफ्तार बुलेट से स्टंट बाजी के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। पूरा मामला ग्राम सकोला का है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से बुलेट चलाने के दौरान दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों में दिल्ली से मायके घूमने आए स्वाति शर्मा और उनकी भाभी सपना शर्मा शामिल है।
Road Accident Live Video: दोनों अपने घर से बाहर टहलने निकली थी, इस दौरान गांव के ही प्रिंस शर्मा ने तेज रफ्तार बुलेट से दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की, स्वाति शर्मा के पैर की दो हड्डी टूट गयी साथ ही सर पर गंभीर चोट आई। वहीं सपना शर्मा के रीढ़ की हड्डी, कमर व सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें बिलासपुर इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाद प्रिंस शर्मा अपनी बाइक बुलेट छोड़कर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। वही पुलिस ने प्रिंस शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही।