Reported By: Sunil Sahu
,Balodabazar News. Image Source- IBC24 Archive
बलौदाबाजार। Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में युवती की अधजली लाश मिलने में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने ही की थी। उसने चाकू और डंडा मारकर युवती को मौत के घाट उतारा था। वारदात के बाद लाश को पैरावट में डालकर आग के हवाले किया था। फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Balodabazar News: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीतें दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के चारोटी गांव में युवती की अधजली लाश मिली थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या उसके पूर्व प्रेमी ने की थी। आरोपी ने चाकू और डंडे से हमला कर युवती की हत्या की और फिर उसकी लाश को पैरावट में डालकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह साइकोपैथ था और महिलाओं के जैसे कपड़े पहनने का शौक रखता था। इसके अलावा आरोपी इंस्टाग्राम पर महिलाओं के नाम से 19 फेक अकाउंट चला रहा था। फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
युवती की अधजली लाश मिलने का मालमा, एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू मारकर की हत्या#Chhattisgarh #balodabazar #CrimeNews @BalodabazarSp @Rachana_Nitesh https://t.co/t2z54QqGy3
— IBC24 News (@IBC24News) October 27, 2025