Reported By: Tehseen Zaidi
,Chakubaji In Raipur/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: Chakubaji In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है। इसी कड़ी में रायपुर के संतोषी नगर इलाके में चाकूबाजी हुई है। यहां नशा करने से मना करने पर युवकों ने चिकन सेंटर के संचालक पर चाक़ू से वार कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Chakubaji In Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा के संतोषी नगर इलाके में घर के पास नशा करने से मना करने पर आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चिकन सेंटर संचालक इश्तियाक खान पर चाक़ू से जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने चाक़ू से हमला करने के बाद युवकों ने पीड़ित पर लाठी से भी वार किया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस वारदात में में पीड़ित चिकन सेंटर संचालक इश्तियाक खान पर युवकों ने दूकान बंद करके घर जानें के दौरान हमला किया था और इस हमले में युवक के सर,पेट और जांघ में चोट आई है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर, अमान अख्तर, रिहान, तालिब,फैजल और अन्य साथियों समेत फरार हो गया है। पीड़ित की शिकायत के बाद टिकरापारा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Chakubaji In Raipur: आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ नशा करने से मना करने पर किसी युवक पर चाकू से हमला किया गया हो। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों से आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती है। छोटी-छोटी बात पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। पुलिस की कड़ाई के बाद भी अपराधियों में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।