तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 वाहनों को किया आग के हवाले

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 वाहनों को किया आग के हवाले

  •  
  • Publish Date - July 12, 2019 / 05:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भिलाई: शहर के जामुल इलाके से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि एक तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सहित 12 थाना प्रभारी पहुंचकर हालात काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं।

Read More: पूर्व मंत्री और भाजपा नेता के बिगड़े बोल, मीडिया के सामने CSP को कहा…

वहीं, दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रूपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही एसीसी सीमेंट प्लांट में परिजनों को नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि एसीसी और बीएसपी मिलकर खराब सड़क का निर्माण करवाए।

Read More: यहां छात्रों को स्कॉलरशिप पर भुगतान करना पड़ रहा है GST!, बैंक ने खाते से काट लिए पैसे

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KxuWVV-aR90″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>