अनियंत्रित बाइक सवार को बचाते पलटी पुलिसकर्मियों की गाड़ी, 6 घायल

अनियंत्रित बाइक सवार को बचाते पलटी पुलिसकर्मियों की गाड़ी, 6 घायल

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली पुलिस की गाड़ी मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में 6 पुलिस वाले घायल हो गए। हादसे से घायल सभी पुलिसकर्मियों को एनसीएल के नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत समान्य बताई जा रही है। फिलहाल सभी पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है।

Read More: UK से लौटे 4 लोगों को किया गया चिन्हित, कोरोना के नए स्ट्रेन से हो सकते हैं संक्रमित, मंत्री रविंद्र चौबे ने कही ये बात…

मिली जानकारी के अनुसार बड़ोखर के पास की है। मंगलवार सुबह बरगवां थाना से पुलिसकर्मी बोलेरो में सवार होकर चितरंगी के लिए रवाना हुए। इसी दौरान बड़ोखर के पास सामने से एक बाइक तेजी से आ रही थी। पुलिसकर्मियों के बोलेरो के नजदीक आते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को बचात हुए पुलिस वैन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।

Read More: 7 साल बाद एक आश्रम में मिलीं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहन, ऐसे खुला राज..देखिए