इंदौर में डॉक्टर्स की टीम पर हमला मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लिया हिरासत में

इंदौर में डॉक्टर्स की टीम पर हमला मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लिया हिरासत में

  •  
  • Publish Date - April 2, 2020 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

इंदौर। शहर के टाटपट्टी बाखल और सिलावटपुरा में जब डॉक्टर्स की टीम तहसीलदार और पुलिसकर्मियों के साथ मरीजों की जांच करने के लिए पहुंची तो उसी समय वहां के रहवासियों ने डॉक्टर्स की टीम पर हमला कर दिया और पथराव कर दिया। पत्थरों के साथ ही लाठी-डंडे और पाइप से पिटाई भी कर दी। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम को सैंकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ाते हुए भी नजर आई।

ये भी पढ़ें- इंदौर की माही पाठक ने किया परिवार का नाम रोशन, कोरोना संकट में गुल्…

अचानक हुए इस हमले में दो महिला डॉक्टर घायल हो गईं हैं। दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों के पांव में पत्थर से चोट लगी है।  महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने तहसीलदार की गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई। पत्थरों से हमला करने वालों ने बैरिकेड भी तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- सीएम की दो टूक- मैं माफी मांग रहा हूं, लॉकडाउन में हम सख़्ती करेंगे,…

इस मामले में इंदौर पुलिस ने 7 लोगों को  गिरफ्तार किया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।