रायपुर । आज जीरम नक्सली हमले के 7 साल पूरे हो गए है। CM भूपेश बघेल ने नक्सल हमले में शहीद जवानों और नेताओं को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। जीरम हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में CM भूपेश बघेल ने कहा कि शहीदों की स्मृति में 25 मई को हर साल ‘जीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने जारी किया अंतरराष्ट्रीय यात…
प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों, PCC दफ्तर और सभी जिला मुख्यालयों के कांग्रेस दफ्तर में नक्सल हमले में हुए शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और राज्य को फिर शांति का टापू बनाने के लिए शपथ ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- पालघर के बाद अब नांदेड़ में साधु की बेरहमी से हत्या, शव ठिकाने लगान…
बता दें कि इस घटना में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल , विद्याचरण शुक्ल और महेंद्र कर्मा समेत कई नेता और पुलिस जवान शहीद हुए थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन नेताओं के सम्मान में कई कार्यक्रम लगातार कई जा रहे हैं। नगर निगम रायपुर के सामने गार्डन में वीसी शुक्ल की प्रतिमा लगाई गई, खालसा स्कूल से पंडरी मार्ग को नंदकुमार पटेल के नाम रखा गया..इसी तरह महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा उनके गांव में स्थापित की गई है।