उरांव 28 जून से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, बैठकों में होंगे शामिल

उरांव 28 जून से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, बैठकों में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - June 26, 2019 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव डॉ. अरूण उरांव शुक्रवार 28 जून से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे शुक्रवार को राजीव भवन में मोर्चा, संगठन प्रकोष्ठ-विभाग के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। उरांव 29 जून को बालोद में जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।

जारी कार्यक्रम के मुताबिक अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव 28 जून  शुक्रवार को इंडिगों के नियमित विमान सेवा से सुबह 10.30 बजे रायपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे दोपहर 1 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने फिर की इस्तीफे की पेशकश, कहा- अब नहीं संभाल सकता जिम्मेदारी 

डॉ. उरांव 29 जून शनिवार को सुबह 10 बजे रायपुर से बालोद के लिये रवाना होंगें। दोपहर 12 बजे बालोद में जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे बालोद से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 6.30 बजे एयर इंडिया की नियमित विमान सेवा से रांची के लिए रवाना होंगे।