नाम बदलकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, भारतीय पति समेत विदेशी महिला पर प्रकरण दर्ज

नाम बदलकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, भारतीय पति समेत विदेशी महिला पर प्रकरण दर्ज

नाम बदलकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, भारतीय पति समेत विदेशी महिला पर प्रकरण दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: January 20, 2020 5:58 pm IST

भिलाई । शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला के पास से पुलिस ने भारत और बंग्लादेश का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें- पीओके पर पाक पीएम का बड़ा बयान, मैं दुनियाभर के संगठनों से अपील करत…

पुलिस ने जांच में पाया कि महिला आशा अख्तर उर्फ प्रिया पराडकर का वीजा अक्टूबर 2019 में समाप्त हो चुका है । उसके बाद भी वह भारत में निवास कर रही है। बांग्लादेशी महिला आशा अख्तर ने एक युवक होमेन्द्र पराडकर से शादी भी कर ली है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मां को हनीमून पर ले जाना दूल्हन को पड़ा भारी, दूल्हे ने मां से ही श…

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला और उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी, विदेशी विषयक अधिनियम, भारीतय पासपोर्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। दम्पति को हिरासत में लेकर पुलिस भारत के पासपोर्ट की जांच और पूछताछ कर रही है।


लेखक के बारे में