IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, बृजमोहन और मृदुल कोठारी ने दिए जवाब

IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, बृजमोहन और मृदुल कोठारी ने दिए जवाब

  •  
  • Publish Date - March 18, 2019 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर। IBC24 के कॉन्क्लेव में पूर्व मंत्री कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और मितुल इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर मृदुल कोठारी ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय रखी। बृजमोहन ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और किसानों के लिए गए बेहतर निर्णयों को बताया। वहीं मृदुल कोठारी ने किसानी के क्षेत्र में और बेहतर उपाय करने की जरुरत बताई। इस दौरान दोनों अतिथियों ने कॉन्क्लेव में मौजूद में आमजनों के सवालों के जवाब दिए।

इस दौरान एक अतिथि ने ऋण माफी करने की बजाए किसानों को नई खेती के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। इस पर कारोबारी कोठारी ने अपनी सहमति जताई। वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने इस तरह के काम पूर्व सरकार द्वारा किए जाने की जानकारी दी। कॉन्क्लेव में बताया गया कि नदी किनारों पर तरबूज-खरबूज की खेती को बढ़ावा दिया गया है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचा है।

 

सुनिए IBC24 के कॉन्क्लेव में इन नेताओं ने क्या कहा