खनिज मंत्री का बड़ा बयान, अवैध उत्खनन शब्द का जन्म रेत से हो गया, अब बंद किया जाएगा

खनिज मंत्री का बड़ा बयान, अवैध उत्खनन शब्द का जन्म रेत से हो गया, अब बंद किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 08:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

ग्वालियर। खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने IBC24 से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। IBC24 से बात करते हुए मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि अवैध उत्खनन शब्द का जन्म रेत से हो गया है, लेकिन किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन बंद किया जाएगा, संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदार तय की गयी, कार्रवाई भी होगी।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर से बाहर की जेलों में बंद कश्मीरी रिहा किये जाएं: इल्ति…

10 से 30 अगस्त तक अभियान चलाया था, 60 से 70 के अवैध उत्खनन के मिले हैं, कार्रवाई की जा रही है, जो भी लिप्त पाया जाएगा, उस अफसर पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 2021 की पहली तिमाही तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन…पहला टीका मैं लग…

इसके साथ ही बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ये भी कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से अवैध उत्खनन को रोकने के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की है, कर्मचारी-अधिकारी ग्राउंड लेवल पर कार्रवाई के लिए जाते हैं, तो हमले होते हैं। लेकिन अब लोकल अधिकारियों की मॉनिटरिंग भोपाल से की जाएगी। साथ ही स्टेट लेवल का जांच दल भी बनाया जाएगा, जो समय-समय पर चेकिंग करेगा।