रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए कृषि कानून बनाने को लेकर दो दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कैबिनेट की बैठक कर चर्चा की। सीएम ने धान खरीदी और नए कृषि कानून को लेकर चर्चा की। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है।
Read More News: तीन महीने बाद 24 घंटे में सामने आए सबसे कम COVID-19 केस, महीनों बाद मौत का आंकड़ा भी 500 से नीचे
चर्चा के लिए नेता प्रतिपक्ष ने आज अपने निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित बीजेपी विधायक मौजूद रहे। बीजेपी की रणनीति सरकार को विधानसभा में घेरने की रहेगी।
Read More News: मरवाही का महाभारत: विधायक डॉ विनय जयसवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का किया नेत्र परीक्षण, बजाए नगाड़े
बता दें कि विधानसभा के विशेष सत्र से पहले आज सीएम भूपेश ने कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा की। बैठक में सीएम ने छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक-2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा सीएम ने कई अहम फैसले लिए हैं।
Read More News: राहुल के इस्तीफे को लेकर गृहमंत्री बोले- एक और गया तो कांग्रेस 30 मार खां हो जाएंगे…