रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने छत्तीसगढ़ भाजपा के कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान बीएल संतोष और प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में अब कोरोना फैल रहा है, वहां पर BJP के कार्यकर्ताओं को काम करने की जरूरत है। राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने सभी लोगों को मार्गदर्शन दिया है, उन्होंने कहा हमें कोरोना के संक्रमण काल में सरकार के भरोसे नहीं रहना है। हमें पीड़ितों की सेवा करना है, जागरूकता फैलाना है। आज की बैठक में 18+ के वैक्सीनेशन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।