केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया एम्स- मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर तैयार करेगी रिपोर्ट | Central Health Department team inspects AIIMS-Mekahara Hospital Corona will prepare a report on measures to prevent infection

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया एम्स- मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर तैयार करेगी रिपोर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया एम्स- मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर तैयार करेगी रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : September 5, 2020/11:16 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने छत्तीसगढ़ पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज रायपुर एम्स और मेकाहारा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्य ने बताया कि शुरुआती दौरे में कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और कुछ अस्पतालों का मुआयना किया है। विजिट और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद एक रिपोर्ट तैयार करेंगे। जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंमहाराष्ट्र में सत्र शुरू होने के दो दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष संक्र…

टीम के सदस्य के रूप में रायपुर पहुंची दिल्ली सफदरगंज अस्पताल की प्रोफेसर डॉक्टर गीता यादव ने बताया कि जरूरत पड़ने पर स्टेट गवर्नमेंट के ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दिलवाने की भी अनुशंसा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- अब भूल जाइए PUBG, एक्टर अक्षय कुमार ने बनाई ‘फौजी’ मोबाइल गेम, जानि…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इस बीच सेंट्रल गवर्नमेंट की एक टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है। जहां वे रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान अधिकारियों से चर्चा, स्वास्थ्य सुविधाओं, संसाधनों के उपयोग, संक्रमण रोकने की स्थिति और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टरो की 3 सदस्य टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसके आधार पर राज्य और केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काम करेंगे। इस टीम में पब्लिक हेल्थ से जुड़े तीन डॉक्टर शामिल है।