मल्टीप्लैक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्में न लगाने के विरोध में छॉलीवुड देगा धरना, बीजेपी आई समर्थन में

मल्टीप्लैक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्में न लगाने के विरोध में छॉलीवुड देगा धरना, बीजेपी आई समर्थन में

  •  
  • Publish Date - May 29, 2019 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मल्टीप्लैक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्में नहीं लगाए जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। इस बात को लेकर छॉलीवुड इंडस्ट्री ने 5 मई को हड़ताल का ऐलान किया है। 5 मई को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स कां बंद कराने की तैयारी की जा रही है। बता दें 5 मई को ही सलमान खान की भारत मूवी भी रिलीज हो रही है। वहीं, छॉलीवुड इंडस्ट्री की मांग पर भाजपा की सामने आ रही है। छॉलीवुड इंडस्ट्री के धरने को लेकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि छॉलीवुड इंडस्ट्री की मांग वाजिब है, मैं खुद धरने का समर्थन करता हूं और धरने में बैठूंगा।

Read More: बीजेपी विधायक ने बिना नाम लिए गोडसे को बताया राष्ट्रवादी, महू के विकास के लिए रक्षा मंत्रालय से मांगेगी अनुमति

छॉलीवुड इंडस्ट्री ने सिनेमाघर संचालकों और मल्टीप्लेक्स संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने वाले ऑडियंस मल्टीप्लेक्स में आकर फिल्में तो देखते हैं, लेकिन 250 रुपए का पॉपकॉर्न खरीदकर नहीं खाते। इससे कैंटिन संचालकों को नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं, आरोप यह भी है कि बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों से छत्तीसगढ़ी फिल्में उतार दी जाती है। ये छॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ नाइंसाफी है।

Read More: किसान आंदोलन, कमलनाथ ने राष्ट्रीय किसान-मजदूर महासंघ के साथ की बैठक, 7 दिन के विशेष 

गौरतलब है कि छॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादा निर्माता, निर्देशक कलाकार और टेक्नीशियंस की मंगलवार को पंडरी में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में 150 से अधिक लोग मौजूद थे। बैठक में मौजूद लोगों का कहना था कि मुंबई में बैठकर सिनेघर संचालक यह तय करते हैं कि छत्तीसगढ़ में कौन सी फिल्में चलेंगी और कौन सी नहीं।

Read More: गंदे पानी की सप्लाई के सवाल से झल्ला गए कलेक्टर साहब, मीडिया को मीटिंग से बाहर निकाला.. देखिए

इस मामले को लेकर फिल्म निर्माता रॉकी दासवानी और पद्मश्री अनुज शर्मा का कहना है कि हाल ही में रिलीज हुई ”महुं कुंवारा तहुं कुंवारी” फिल्म को दर्शकों ने पंसद किया और बंपर कलेक्शन भी हुए। बावजूद इसके दुर्ग में सिनेमाघरों से इस फिल्म को उतार दिया गया। इसके बाद राजनांदगांव के सिनेमाघर संचालकों ने यही किया। राजनांदगांव में फिल्म इंडस्ट्री द्वारा इसका पूरजोर विरोध देखने को मिला। ऐसा ही बिलासुपर में सितंबर माह में किया गया था। फिल्म ”हमर फैमिली नंबर 1” में अच्छी कमाई के बावजूद हटा दिया गया था। लगातार अपने ही घर में हो रहे सौतेले बर्ताव से पूरी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में जमकर आक्रोश है। इसके विरोध में 5 जून को प्रदेशभर के सिनेमाघरों को शांतिपूर्वक बंद कराया जाएगा। बैठक में सतीश जैन, संतोष जैन, प्रकाश अवस्थी, सुनील तिवारी, करण खान, क्षमा निधि मिश्रा, अनिकृति चौहान, योग मिश्रा अादि मौजूद रहे।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/yHT0Q8TKybc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>