Clash between Congress-BJP workers
This browser does not support the video element.
छिंदवाड़ा। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है।
मध्य प्रदेश की जिन सीटों में मतदान हो रहे हैं उनमें सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट सीट शामिल है। लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। मतदान के बीच कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जिसमें कुछ जगहों पर मतदान का बहिष्कार तो कही आपस में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने मिली।
छिंदवाड़ा में वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली। कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोट भी आई। बता दें कि मतदान के दौरान ये विवाद हुआ। वहीं, अब इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।