सीएम भूपेश बघेल ने मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी के निधन पर दुख व्यक्त किया, कहा- साहित्य और शायरी की अपूरणीय क्षति

सीएम भूपेश बघेल ने मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी के निधन पर दुख व्यक्त किया, कहा- साहित्य और शायरी की अपूरणीय क्षति

  •  
  • Publish Date - August 11, 2020 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. राहत इंदौरी ने उर्दू शायरी की अपनी विशिष्ट शैली से लोगों के दिलों पर राज किया। उनका निधन उर्दू साहित्य और शायरी की अपूरणीय क्षति है। डॉ. इंदौरी देश-दुनिया में आयोजित होने वाले मुशायरों एवं कवि सम्मेलनों में श्रोताओं के पसंदीदा शायर थे। साहित्य जगत में डॉ. इंदौरी की कमी हमेशा महसूस की जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने ईश्वर से डॉ. राहत इंदौरी की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Read More: दोस्त निकला हत्यारा, मामूली विवाद में युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

बता दें कि मशहूर शायर राहत इंदौरी का हृदयाघात से निधन हो गया है, कोरोना संक्रमण के बाद अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, 2 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट थे। इससे पहले आज सुबह ही उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’

Read More: अब पशुओं में नया वायरस, ‘लम्पी स्किन डिसीज’ की छत्तीसगढ़ में दस्तक, राजनांदगांव जिले के कई गांवों में तेजी से फैला संक्रमण