सीएम ने रक्षामंत्री के समक्ष सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस पर की चर्चा

सीएम ने रक्षामंत्री के समक्ष सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस पर की चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात की है। CM शिवराज सिंह चौहान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान भिंड में सैनिक स्कूल जल्द शुरू करने पर चर्चा की है। 

ये भी पढ़ें- नोएडा में मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

CM शिवराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि जब तक कि स्कूल के भवन का निर्माण नहीं होता है तब तक किराए की बिल्डिंग में खोला जाए स्कूल। सीएम शिवराज ने ग्वालियर में DRDE के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जमीन देने की जानकारी दी है। स्कूल के लिए नि: शुल्क 50 हेक्टेयर से अधिक की जमीन देने की जानकारी रक्षामंत्री के साथ साझा की है।

ये भी पढ़ें- अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले बढ़कर 4,…

वहीं CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मुलाकात की है । सिंगरौली में कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस के संबंध में केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर से चर्चा की है। NMDC हीरा खदान पन्ना की लीज के संबंध में भी चर्चा होने की जानकारी मिली है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर है।