प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020: राष्ट्रपति कोविंद के हाथों सम्मानित हुई मध्यप्रदेश की दो बेटी, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020: राष्ट्रपति कोविंद के हाथों सम्मानित हुई मध्यप्रदेश की दो बेटी, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई

  •  
  • Publish Date - January 24, 2020 / 05:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को देश के 22 होनहार बच्चों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश की दो बेटियां रिया जैन और सुदीप्ति हजेला को भी सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करने वाली बेटियों को सीएम कमलनाथ ने बधाई दी है। कमलनाथ ने कहा है कि निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है।

Read More: पंच प्रत्याशी को जीताने रोजगार सहायक वोटरों को बांट रहे पैेसे, ग्रामीणों ने किया इनकार तो बोले- तोड़वा दूंगा तुम्हारा घर

सीएम कमलनाथ ने ​ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश के भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में व इंदौर की सुदीप्ति हजेला को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई। निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है।

Read More: 4 हजार मासिक सैलरी पर शिक्षक ने 8वीं फेल युवक को सौंपा बच्चों को पढ़ाने जिम्मा, खुद घर में फरमा रहे आराम

गौरतलब है कि भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया है। बता दें कि रिया ने चित्रकला के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

Read More: चुनाव प्रशिक्षण से गायब रहना दो सहायक शिक्षकों को पड़ा भारी, निर्वाचन अधिकारी ने दिया निलंबित करने का आदेश

Read More: इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बनाई ‘लखटकिया सोलर कार’, एक बार चार्ज करने पर 60 की स्पीड से चलेगी 80 किलोमीटर

वहीं, इंदौर की सुदीप्ति हजेला को अश्वारोहण खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वे अश्वारोहण की सबसे कठिन श्रेणी में महारत रखती हैं।

Read More: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ साल के पहले विदेश दौरे पर टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T20 मैच आज