दो दिनी सरगुजा दौरे पर रवाना हुए सीएम, महाधिवक्ता विवाद पर दी सफाई

दो दिनी सरगुजा दौरे पर रवाना हुए सीएम, महाधिवक्ता विवाद पर दी सफाई

  •  
  • Publish Date - June 3, 2019 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। सरगुजा दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने दौरे की जानकारी दी।
दो दिनी का दौरे में सीएम भूपेश बघेल सरगुजा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना बनाएंगे। सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है,
क्योंकि इस प्रकार की बैठकों में पहली बार स्थानीय विधायकों को मौका दिया गया है ।

ये भी पढ़ें- CM का ग्रीन सिग्नल मिलते ही एक्शन मोड पर आए परिवहन विभाग के अधिकारी,

इसके बाद सीएम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे,सीएम बघेल कल गोठान के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- गांधी-विरोधी ट्वीट पर बवाल के बाद महिला IAS का यूटर्न, सोशल मीडिया पर लिखा

महाधिवक्ता कनक तिवारी मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने सफाई दी है। बघेल ने कहा कि कनक तिवारी मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, पैर भी छूता हूं । ये प्रशासनिक मामला है विधि विभाग ने इस पर कार्रवाई की है।