कांग्रेस प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री होंगे शामिल

कांग्रेस प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - April 1, 2019 / 04:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

जांजगीर-चांपा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी की है।

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने लश्कर के 4 आतंकियों को मार गिराया, घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी

नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया समेत कांग्रेस के कई विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। नामांकन के पहले कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज अपने गृह नगर खरौद से रैली निकालेंगे। जिसके बाद रैली जांजगीर पहुंचेगी और यहां नैला से कचहरी चौक तक रैली निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें: रक्षा उपग्रह एमिसैट का आज प्रक्षेपण, 28 उपग्रहों को लेकर उड़ेगा PSLV रॉकेट

जांजगीर में दोपहर 12 बजे कांग्रेस की सभा भी होगी। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। सभा के बाद रैली के साथ सीएम, कांग्रेस प्रत्याशी के साथ तमाम कांग्रेस नेता कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। जहां करीब डेढ़ बजे नामांकन दाखिल किया जाएगा। कांग्रेस ने इस पूरे आयोजन के लिए लोकसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को जांजगीर पहुंचने को कहा गया है।