रक्षा उपग्रह एमिसैट का आज प्रक्षेपण, 28 उपग्रहों को लेकर उड़ेगा PSLV रॉकेट | Launch of Defense Satellite AMISAT today,PSLV Rocket will fly over 28 satellites

रक्षा उपग्रह एमिसैट का आज प्रक्षेपण, 28 उपग्रहों को लेकर उड़ेगा PSLV रॉकेट

रक्षा उपग्रह एमिसैट का आज प्रक्षेपण, 28 उपग्रहों को लेकर उड़ेगा PSLV रॉकेट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 1, 2019/2:01 am IST

चेन्नई। आज भारतीय भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल यानि पीएसएलवी इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस उपग्रह एमिसैट का प्रक्षेपण करेगा। जिसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई। रॉकेट आज 9.27 मिनट पर उड़ान भरेगा। एमिसैट के साथ रॉकेट तीसरे पक्ष के 28 उपग्रहों को ले जाएगा और अपने तीन अलग-अलग कक्षों में नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन भी करेगा।

ये भी पढ़ें:729 मतदान केंद्र में 6 लाख एक हजार 586 मतदाता करेगें मताधिकार का उपयोग

28 उपग्रहों का वजन 220 किलोग्राम होगा। इसमें 24 अमेरिका, दो लिथुआनिया के, स्पेन और स्विट्जरलैंड के एक-एक उपग्रह शामिल हैं। रॉकेट पहले 436 किग्रा के एमिसैट को 749 किलोमीटर के कक्ष में स्थापित करेगा। इसके बाद यह 28 उपग्रहों को 504 किमी की ऊंचाई पर उनके कक्ष में स्थापित करेगा।

ये भी पढ़ें:SDM ने दिलाई आचार संहिता की याद तो तमके मंत्री अश्विनी चौबे, अधिकारी को ही 

वाज्ञानिकों के मुताबिक ‘ये एक विशेष मिशन है। इसमें चार स्ट्रैप ऑन मोटर्स के साथ एक पीएसएलवी रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा पहली बार तीन अलग-अलग ऊंचाई पर रॉकेट के जरिए ऑर्बिट में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में किए गए ऐंटी सैटेलाइट मिसाइल ऐ-सैट टेस्‍ट के बाद यह दूसरा स्‍पेस ऑपरेशन है