कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ’नड्डा’ की तस्वीर पोस्ट कर पूछा- ये कौन हैं? बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का किया विरोध

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ’नड्डा’ की तस्वीर पोस्ट कर पूछा- ये कौन हैं? बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का किया विरोध

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध किया है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्टर लगाकर पूछा है कि ये नड्डा कौन है? बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने पूछा था कि ये जेपी नड्डा कौन हैं?

Read More: छत्तीसगढ़ को मिले 8 नए IPS अफसर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलॉट किया कैडर

ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को भड़काने के आरोपर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की निंदा की। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा कौन हैं और मुझे उनकी बात का जवाब क्यों देना चाहिए। क्या वह मेरे प्रोफेसर हैं? मैं उन्हें नहीं, देश को जवाब दूंगा।

Read More: वेब सीरीज ’तांडव’ के डायरेक्टर, राइटर सहित अन्य कलाकारों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

इससे पहले नड्डा ने राहुल गांधी के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. अपने पहले ट्वीट में नड्डा ने कहा था कि अब जब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देंगे।

Read More: बेमेतरा जिले के कार्यक्रमों में मंत्री कवासी लखमा और रविंद्र चौबे ने की शिरकत, कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे