पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- “जनता लूटो, गरीब मारो” की योजना चला रही मोदी सरकार

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- “जनता लूटो, गरीब मारो” की योजना चला रही मोदी सरकार

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 03:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। जिसे लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावार हो गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर मोदी सरकार हमला बोला है। बताया कि 12 दिन में पेट्रोल 3.44, डीजल 3.74 रूपये महंगा हुआ है।

Read More News: लेकर CM भूपेश बघेल गंभीर, एयरपोर्ट, छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा में थर्मल

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस ने लिखा- मोदी सरकार की “जनता लूटो, गरीब मारो” योजना के तहत आम आदमी की जेब कटना लगातार जारी है। 35 रूपये में मिलने वाला पेट्रोल 100 में बेचा जा रहा है। मोदी जी, जनता आपका असली विकास देख रही है।

Read More News: भूपेश 2020-2021 के तृतीय अनुपूरक अनुमान रखेंगे, धान खरीदी-कर्ज लेने के मुद्दे पर हंगामे

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा वैट मध्य प्रदेश में लगते हैं। जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा है। अनूपपुर सहित अन्य दो तीन शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो गया है। जिसके चलते लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी नजर आ रही है।

Read More News: CM भूपेश बघेल मध्यप्रदेश के ग्राम दिघौरी स्थित श्री गुरूरत्नेश्वर धाम जाएंगे, स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस 3 मार्च को करेगी विधानसभा का घेराव

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस संगठन ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। 3 मार्च को युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। इसके बाद 8 मार्च को महिला मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगी। घेराव में कांग्रेस विधायक भी शामिल होंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला।