कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त को लेकर बोले सिंहदेव, कहा- कुछ तो हुआ है

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त को लेकर बोले सिंहदेव, कहा- कुछ तो हुआ है

  •  
  • Publish Date - June 2, 2019 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। राजधानी में आयोजित कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी का बैठक खत्म हो गई है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों पर ये समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त को लेकर सिंहदेव ने कहा कि कुछ तो हुआ है, नगरीय क्षत्रों में हमारा वोट ऑफ परशेन्ट कम हुआ है जो चकित करने वाला है। इस पर चिंतन जरूरी है और हम उसकी समीक्षा कर रहे हैं। RSS भ्रम फैलाने में सफल रही है, उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है । चुनाव में अच्छा काम करने वालों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी ।

ये भी पढ़ें- आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व माओवादी की बेरहमी से हत्या, दो नक्सलियों न…

बैठक समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि मंत्री अब रोटेशन के आधार पर सोमवार से शनिवार दिनों के राजीव भवन में बैठेंगे ।

ये भी पढ़ें- SDM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिली जन्म प्रमाण पत…

सिंहदेव ने कहा कि अब कार्यकर्ताओं को काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटें हारने के पीछे सिंहदेव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में हम प्रचार में कमजोर रहे हैं।