रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया आरक्षक, हत्या के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे 30 हजार

रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया आरक्षक, हत्या के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे 30 हजार

  •  
  • Publish Date - September 10, 2019 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

पन्ना: तमाम प्रयासों के बावजूद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को एक आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने ग्रामीण को हत्या के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उससे 30 हजार रूपए की मांग की थी। इसी दौरान सागर लोकायुक्त की टीम ने नरदहा चौकी के प्रधान आरक्षक गोमती प्रसाद तिवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

Read More: UNHRC में पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, कहा- दुनिया जानती है आतंकियों के पनाहगार सुनाते हैं फर्जी कहानी

मामले को लेकर सागर लोकायुक्त के एएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि जैसे ही चौकी में प्रधान आरक्षक के पकड़े जाने की खबर लगी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार करके न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर वर्दी में जो दाग लगा है। उसकी सभी लोग निंदा कर रहे हैं।

Read More: उफनती नदी ने रोका संजीवनी एक्सप्रेस का रास्ता, संवेदनशीलता दिखाते हुए टेक्निकल स्टॉफ ने बीच जंगल में कराया प्रसव