जिला अस्पताल के गेट पर महिला का प्रसव, जननी एक्सप्रेस के ना आने पर ठेले पर लाए थे प्रसूता को

जिला अस्पताल के गेट पर महिला का प्रसव, जननी एक्सप्रेस के ना आने पर ठेले पर लाए थे प्रसूता को

जिला अस्पताल के गेट पर महिला का प्रसव, जननी एक्सप्रेस के ना आने पर ठेले पर लाए थे प्रसूता को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 30, 2019 3:57 am IST

सीधी। जिला अस्पताल के गेट पर महिला के प्रसव का मामला सामने आया है। डैनिहा गांव के आदिवासी बस्ती निवासी महिला के परिजनों ने आशा कार्यकर्ता पर अस्पताल लाने से मना करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- आर्थिक सुस्ती को लेकर शिवसेना ने साधा BJP पर निशाना, लिखा- ‘इतना सन…

वहीं परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को भी कॉल किया था, समय पर जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंचने पर परिजन प्रसूता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे थे ।

 ⁠

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के ‘मन की बात’, कहा याद करें जब अयोध्या पर इलाहाबाद हाईको…

प्रसूति वार्ड में पहुंचने से पहले ही महिला का प्रसव हो गया । इस मामले में महिला के परिजनों ने आशा कार्यकर्ता समेत जननी एक्सप्रेस सेवा पर आरोप लगाए हैं।


लेखक के बारे में