फोन टेपिंग की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश, मोहम्मद अकबर बोले- जो गलत करे वो डरे

फोन टेपिंग की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश, मोहम्मद अकबर बोले- जो गलत करे वो डरे

  •  
  • Publish Date - November 11, 2019 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर: फोन टेपिंग मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन करने का निर्देश दिया है। भूपेश बघेल के इस फैसले को लेकर वन मंत्री मोहम्मद अकबर का बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद अबकर ने कहा है कि किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, जो गलत करेगा वो डरेगा।

Read More: अयोध्या विवाद पर मिली 5 एकड़ जमीन पर मुस्लिम समुदाय की हस्तियों ने दी अपनी राय, इस काम के लिए हो जमीन का इस्तेमाल

ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन करने का निर्देश देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में कुछ व्यक्तियों के स्मार्ट फोन कॉल को अवैध रूप से टेप किए जाने की जानकारी को गंभीरता से लिया गया है। यह नागरिकों की स्वतंत्रता के हनन से जुड़ा प्रश्न है इसलिए इसे गम्भीरता से लेते हुए जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: पुष्कर मेला : जब भारतीय दुल्हन के रूप में नजर आयीं विदेशी युवतियां, हर किसी को बना गई दीवाना…देखिए

समिति के अन्य सदस्यों में पुलिस निरीक्षक रायपुर एवं संचालक जनसम्पर्क होंगे। समिति सम्पूर्ण घटना की विस्तृत जांच कर एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। पुलिस महानिदेशक समिति को जांच केे लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जासूसी करना जासूसों का काम है, वो इसे करते रहेंगे।नागरिकों की निजता को सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है, मैं भी इसे करता ही रहूंगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, फोन टेपिंग करने वालों की होगी जांच, तीन सदस्यीय समिति गठन करने का निर्देश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qW_TakVn8pQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>