पुष्कर मेला : जब भारतीय दुल्हन के रूप में नजर आयीं विदेशी युवतियां, हर किसी को बना गई दीवाना...देखिए | Pushkar fair: When foreign women appeared as Indian brides, everyone was made crazy ... See

पुष्कर मेला : जब भारतीय दुल्हन के रूप में नजर आयीं विदेशी युवतियां, हर किसी को बना गई दीवाना…देखिए

पुष्कर मेला : जब भारतीय दुल्हन के रूप में नजर आयीं विदेशी युवतियां, हर किसी को बना गई दीवाना...देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : November 11, 2019/6:46 am IST

नईदिल्ली। रविवार देर रात पुष्कर मेले में हुई दूल्हा-दुल्हन प्रतियोगिता में विदेशी महिलाओं और पुरुषों ने जमकर हिस्सा लिया। बेशकीमती गहने और ड्रेसेज पहनकर मंच में जलवे बिखेरे। पुष्कर में चल रहे मेले के दौरान यह एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सात समुंदर पार से मेला देखने आई विदेशी युवतियों ने सोलह श्रृंगार करके भारतीय दुल्हन के रूप में मंच में आयी और दर्शकों की वाहवाही लूटी।

यह भी पढ़ें —चक्रवाती तूफान बुलबुल ने मचाई तबाही, 20 लोगों की मौत, 24 घंटे के लिए यातायात बंद

वहीं इस बार विदेशी युवकों को भी दूल्हा बना कर उतारा गया जो भी काफी रोचक रहा। पुष्कर मेले के सबसे मुख्य आकर्षण के रूप में विख्यात इस आयोजन में अलग-अलग देशों के 20 विदेशी युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें देखकर हजारों दर्शक झूम उठे। माथे पर टीका और कानों में झुमका पहनकर एक पारंपरिक भारतीय दुल्हन के लिबास में विदेशी युवतियों ने लोगों का अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें — खराब खाना खाकर दो दर्जन से अधिक गायों की मौत, मचा हड़कंप

इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें केवल विदेशी युवक-युवतियां ही हिस्सा ले सकती हैं। पुष्कर मेले में घूमने आए विदेशी मेहमानों के मनोरंजन के लिए खास तौर से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के कुल 8 युवक 20 युवतियों ने हिस्सा लिया। किसी ने हाथो में चूड़ियों से लेकर माथे पर टीका लगाया तो किसी ने गले में बेशकीमती हार पहनकर हाथो में मेहंदी भी लगवाई।

यह भी पढ़ें — नक्सलियों ने ग्राम पुजारी को उतारा मौत के घाट, पर्चे फेंककर बताया- पुलिस का गो​पनीय सैनिक

पुष्कर मेले में सज-धजकर पहुंची सभी युवतियां बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इनमें से कुछ तो इतनी सुंदर सजी हुई थीं कि पूरी तरह से भारतीय दुल्हन ही नजर आ रही थी। सात समुंदर पार से भारत आई इन युवतियों में से तीन को जब विजेता घोषित किया गया तो उनके चेहरों की खुशी देखने लायक थी। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि इतनी दूर आकर उन्होंने यह अनूठी प्रतियोगिता जीत ली है।

यह भी पढ़ें — राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत, दिग्गी के ट्वीट को लेकर दिया ये जवाब

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/fjvw_OBtkTo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers