पूर्व CM कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा निशाना, कहा- स्वच्छता पुरस्कार सफाई कर्मियों को समर्पित करें

पूर्व CM कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा निशाना, कहा- स्वच्छता पुरस्कार सफाई कर्मियों को समर्पित करें

  •  
  • Publish Date - August 20, 2020 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अवार्ड में इंदौर ने एक बार फिर बाजी मार ली है। इंदौर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। स्वच्छता में इंदौर के चौका लगाने के ऐलान के साथ ही नगरवासियों समेत नगर निगम कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More News: सफाईकर्मियों के छुट्टी के दिन इंदौरियों ने थाम ली थी झाड़ू, मिनी मुंबई के सिर सजा स्वच्छता का ताज, सर्वेक्षण में लगातार चौंथी बार जीता चैंपियन का खिताब

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सफलता का श्रेय सफाई कर्मचारियों को देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा— मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करता हूं कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पुरस्कार पाने सभी शहरों के सभी सफ़ाई कर्मियों को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए, उन्हें सम्मान स्वरुप प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा हो।

Read More News: छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ

इन पुरस्कारों के असली हक़दार वे ही है, मैंने अपनी सरकार में पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के शीर्ष शहरों के सभी सफ़ाई कर्मियों को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की थी, वर्तमान सरकार को भी यह निर्णय लेना चाहिए।

Read More News: अमेरिका की डेथ वैली ने गर्मी के तोड़े 107 साल के रिकॉर्ड, तापमान 130 डिग्री फॅरनहाइट

बता दें कि मिनी मुंबई में स्वच्छता के लिए नगर निगमअधिकारियों और सफाईमित्रों ने कोरोना की परवाह किए बिना लगातार सफाई अभियान को जारी रखा। मार्च में लॉकडाउन लागू होने से जून में अनलॉक-1 तक इंदौर शहर में लगातार सड़कों की सफाई हुई, रात में प्रमुख सड़कें रोज धुलीं, घर-घर से रोज कचरा लिया जाता रहा और सड़क किनारे लगे लिटरबिन भी खंगाले गए।

Read More News: पूर्व मंत्री चले दिग्विजय सिंह की राह, उपचुनाव के पहले चंबल- सिंध नदियों की करेंगे परिक्रमा, कहा- जब कार्यकर्ता हैं नहीं तो किसे कराएंगे बीजेपी में शामिल