कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

  •  
  • Publish Date - March 20, 2020 / 05:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

शिवपुरी। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला ने राजस्थान में अपने ससुराल में फांसी लगाई है। आज सुबह सुरेश धाकड़ और उसके परिवारवालों के बेटी के मौत की खबर मिली।

Read More News:  आज दिन के 2 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस सरकार रहेगी या जाएगी-कुछ… 

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी का ससुराल राजस्थान के बारां जिले में हैं। पता नहीं चल पाया ​है कि सुरेश धाकड़ की बेटी ने किन कारणों से खुदकुशी की है। बता दें ​कि बेटी की मौत की खबर मिलने से पहले ही देर रात विधानसभा स्पीकर ने धाकड़ का इस्तीफा स्वीकार किया था।

Read More News: छलका एनपी प्रजापति का दर्द, कहा- भारी मन से स्वीकार किया विधायकों क…

राजस्थान पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस शव को पीएम के अस्पताल भेजा है। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

Read More News: स्पीकर एनपी प्रजापति ने मंजूर किया 16 बागी विधायकों का इस्तीफा

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- होगा बड़ा खुलासा

मंत्री पीसी शर्मा ने पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी के आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा होने की बात कही है।एएनआई से चर्चा करते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कैसे पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने शिवपुरी में आत्महत्या की है। यह खुलासा किया जाएगा कि कैसे कुरवाई विधायक को उनके भतीजे की मृत्यु होने पर भी जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। यह सत्ता की भूख की ऊंचाइयां हैं।