रायपुर। प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यालय भवन का शिलान्यास आज जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेता ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस ने सुशांत केस की जांच नहीं की, सिर्फ इंक्वायरी की- सुप्…
सरगुजा जिले में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन के शिलान्यास की तैयारी पूरी कर ली है, यहां अजीत जोगी के मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी मगर भवन आधा- अधूरा ही पूरा हो सका है। ऐसे में इसी जगह पर फिर से कांग्रेस भवन बनाने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस ने जन सहयोग से कांग्रेस भवन बनाने की बात कही है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता अपनी भागीदारी निभाएंगे। सरगुजा में उपस्थित होने के कारण खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में जहां प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित होंगे तो वही मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
ये भी पढ़ें- तबलीगी जमात केस, देश भर में 20 ठिकानों पर छापा, दस्तावेज खंगाल रही ED
रायगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन का आज गुरुवार को भूमिपूजन होगा। भूमिपूजन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी की मौजूदगी की ऑनलाइन मौजूदगी रहेगी। प्रदेश के 22 जिलों में कांग्रेस ने एक साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा है, जिसके लिए सुबह साढ़े दस बजे का समय तय किया गया है।
ये भी पढ़ें- PM केयर्स फंड विवाद, कांग्रेस ने कहा- आखिर ब्यौरा देने में डर क्यों…
रायगढ़ में कांग्रेस को तकरीबन 15 हजार वर्गफीट जमीन राज्य शासन से आवंटित की गई है, जिसमें कांग्रेस सर्वसुविधायुक्त कार्यालय बनाने की तैयारी कर रही है। नए भवन का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। हालांकि कोरोना काल को देखते कल भूमिपूजन के दौरान पार्टी ने बेहद कम लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि भूमिपूजन के साथ ही कार्यालय भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।