Fraud of 37 lakhs from Bilaspur industrialist
बिलासपुर। शहर के उद्योगपति से 37 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उद्योगपति ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाना में दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: ये है मंदिर विषहर्ता देवी का, बेहोश होकर आते हैं सर्पदंश पीड़ित, लौटते हैं स्वस्थ होकर
पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के उद्योगपति ने आंध्रप्रदेश के व्यापारी के साथ राइस ब्रान ऑयल को लेकर सौदा हुआ था। वहीं माल लेने के बाद व्यापारी ने इसका भुगतान नहीं किया।
यह भी पढ़ें: राहत का ऐलान…क्यों मचा घमासान! आगामी चुनावों में किस पार्टी को राहत देगी जनता?
उद्योगपति ने संपर्क कर भुगतान करने की अपील की। वहीं अब उद्योगपति ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: जनजातीय गौरव दिवस…सम्मान Vs सियासत! आदिवासी वोटर्स पर है सबकी नजर
Fraud of 37 lakhs from Bilaspur industrialist, payment not made after taking goods