सर्पदंश से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रचना शुक्ला की मौत पर अस्पताल अधीक्षक का बयान.. सामने आई ये बड़ी बात

सर्पदंश से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रचना शुक्ला की मौत पर अस्पताल अधीक्षक का बयान.. सामने आई ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - October 25, 2019 / 07:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

जबलपुर। सर्प दंश के बाद जिला अस्पताल की डॉक्टर रचना शुक्ला की मौत के बाद अस्पताल अधीक्षक का बयान सामने आया है। डॉ राजेश तिवारी के मुताबिक रचना की लापरवाही के चलते ही उनकी मौत हुई है। रचना इलाज पूरा होने से पहले ही बिना अनुमति के अपनी मर्जी से अस्पताल से चली गई। राजेश के मुताबिक 22 अक्टूबर मंगलवार शाम रमना को भर्ती किया गया था। 23 अक्टूबर की सुबह 7 बजे वो घर चली गई थी। बच्ची का एग्जाम होने की बात कहकर बिना अनुमति लिए ही रचना घर चलीं गई थी।ॉ

पढ़ें- पत्रकार के घर चोरी, 45 तोला सोना.. डेढ़ किलो चॉदी..लाखों की नगदी और…

लेकिन सांप के काटने के बाद डॉ रचना को जो एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया जाना था, वह उन्हें नहीं लगाया गया, जिसकी वजह से शरीर में ज़हर धीरे धीरे फैलने लगा 23 तारीख की देर शाम डॉ रचना को दोबारा मेडिकल ले जाया गया, जहां एक के बाद एक उन्हें तीन कार्डियक अरेस्ट की वजह से उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी की माने तो डॉ रचना शुक्ला की लापरवाही ने ही उनकी जान ले ली है, क्योंकि डॉ रचना की देखरेख और ऑब्जरवेशन कर रहे चिकित्सको की बिना अनुमति के ईलाज पूरा होने से पहले ही अपनी मर्ज़ी से अस्पताल से घर चली गई थी।

पढ़ें- दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, ज…

चिकित्सको ने उनकी फ़ाइल और मेडिकल के रिकॉर्ड में बिना अनुमति के जाने पर एब्सकांडिंग यानी फरार लिख दिया था। दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उनके पति डॉ अनिरुद्ध दोबारा डॉ रचना को अस्पताल लेकर आए थे जिन्हें अस्पताल में एक के बाद एक तीन कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसमे से दो में उन्होंने रिकवर कर लिया। लेकिन जैसे ही तीसरा अटैक आया वह रिकवर नहीं कर पाईं और उनकी मौत हो गई।

पढ़ें- हनी ट्रैप के हसीनाओं की सरगना श्वेता जैन को रिमांड में लेगी सीआईडी,…

बता दें रचना शुक्ला अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के भाई स्व डॉ. ईश्वरी चरण शुक्ल की बहू थी डॉ. रचना शुक्ला जबलपुर जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ थी डॉ रचना शुक्ला को बीते 22 अक्टूबर को जबलपुर के नया गांव इलाके में बने उनके घर में कार से सब्जी निकालने के दौरान उन्हें पैर में सांप ने काट लिया था। जिसके बाद डॉ रचना को उनके पति डॉ अनिरुद्ध शुक्ल तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर ईलाज शुरू कर दिया था।

पढ़ें- अब सरकारी स्कूलों में होगी कॉन्वेंट की पढ़ाई, शिक्षामंत्री ने कहा प…

देखें वीडियो-

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S2ZrlrMcHQU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>